High-Level Security Meeting Held in SSB Patna for Upcoming 2024 Lok Sabha Elections
पटना: सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय में हुई बैठक में, पंकज कुमार दाराद ने लोकसभा चुनाव 2024 के सुरक्षा तैयारियों का मौजूदा हालात पर चर्चा की। इसमें उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती और आवागमन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर बातचीत की। बैठक में अन्य सबसे उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।
बैठक में पंकज कुमार दाराद, भा.पु.से., महानिरीक्षक(सशस्त्र सीमा बल, सीमांत पटना) के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा प्रचालन और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें सुरक्षा बलों को जिले में ठहराने हेतु समुचित व्यवस्था, आवागमन हेतु पर्याप्त मोटर-वाहनों की उपलब्धता एवं पुलिस अभियान कार्यक्रम में सुरक्षा बलों को आवश्यक सहयोग देने जैसे अन्य मुद्दों पर निर्देशित किया गया I
आयोजित बैठक में अमृत राज, भा.पु.से., अपर महानिदेशक (अभियान) बिहार पुलिस, एनी अब्राहम, महानिरीक्षक (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, पटना), श्रीमती किम,भा.पु.से., उप-महानिरीक्षक (स्पेशल टास्क फ़ोर्स, बिहार), श्री एस. पी. उपाध्याय, उप-महानिरीक्षक (केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल, पटना), के. रंजीत, उप-महानिरीक्षक व एच जितेन सिंह, उप-महानिरीक्षक (सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. पटना), एस. लुईस अमुथम, उप-महानिरीक्षक (रेलवे सुरक्षा बल), अशोक कुमार गुप्ता,कमान्डेंट (आई.टी.बी.पी.,पटना), मो. एन.ए.खान,कमान्डेंट (सी.आई.सी.एफ., पटना), राजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (स्पेशल टास्क फ़ोर्स, बिहार) तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।