
Health Awareness and Check-up Camp Organized for Sandiksha in Thakurganj, 19 Bn SSB
ठाकुरगंज में संदीक्षा परिवार के लिए भव्य स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का आयोजन
ठाकुरगंज, 13 फरवरी 2025 – 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के तत्वावधान में आज संदीक्षा परिवार की सदस्याओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एवं जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। बल मुख्यालय के आदेशानुसार एवं कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित इस शिविर में नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, ठाकुरगंज का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत संदीक्षा परिवार की अध्यक्षा श्रीमती इंदु शर्मा एवं कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा द्वारा डॉ. आसिफ सईद (निदेशक, नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, ठाकुरगंज) और उनकी चिकित्सकीय टीम के स्वागत एवं सम्मान के साथ हुई। इस अवसर पर कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा ने कहा –
“स्वस्थ जीवन ही सशक्त समाज की आधारशिला है। संदीक्षा परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना हमारा दायित्व है। इस पहल में सहयोग देने के लिए मैं नियाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
डॉ. आसिफ सईद ने भी इस अवसर पर कहा –
“महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार की नींव होता है। 19वीं वाहिनी के संदीक्षा परिवार के लिए यह सेवा देना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। यह प्रयास निश्चित रूप से दूरगामी प्रभाव डालेगा।”

इस शिविर में वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. नसिहा तरन्नुम द्वारा संदीक्षा परिवार की 31 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने महिलाओं से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक परामर्श प्रदान किया। इसके साथ ही, उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
शिविर में संदीक्षा परिवार की समस्त सदस्याएँ एवं महिला बल कार्मिक उपस्थित रहीं। इस आयोजन की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जताई।

संदीक्षा परिवार की अध्यक्षा श्रीमती इंदु शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. आसिफ सईद और उनकी टीम का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि “महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर इस प्रकार की पहल बेहद जरूरी है, जिससे संदीक्षा परिवार की सभी महिलाएँ जागरूक और स्वस्थ रह सकें।” स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी

यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जाँच का माध्यम बना, बल्कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ। संदीक्षा परिवार की सदस्याओं ने इसे बेहद लाभकारी एवं प्रेरणादायक पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जताई।
(रिपोर्ट: ठाकुरगंज, जवान टाइम्स )
दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।