Former CRPF Director Bhupat Singh Chauhan Dies in Tragic Road Accident | सीआरपीएफ के पूर्व निदेशक एवं महानिरीक्षक भूपत सिंह चौहान का आकस्मिक निधन: सड़क हादसे में गई जान

Former CRPF Director Bhupat Singh Chauhan Dies in Tragic Road Accident

Former CRPF Director Bhupat Singh Chauhan Dies in Tragic Road Accident

सीआरपीएफ के पूर्व निदेशक एवं महानिरीक्षक भूपत सिंह चौहान का आकस्मिक निधन: सड़क हादसे में गई जान

सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के पूर्व निदेशक एवं महानिरीक्षक भूपत सिंह चौहान का रविवार को एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। वे जोधपुर से सूरतगढ़ की ओर अपनी कार में जा रहे थे, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भूपत सिंह चौहान वर्ष 1984 में राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए थे और उन्होंने 38 वर्षों तक देश की सेवा की। 2022 में सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं दीं। वर्ष 2013 से 2016 के दौरान वे आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक पद पर कार्यरत रहे, जिसके बाद उनका स्थानांतरण नीमच में हो गया। नीमच में ही वे सेवा निवृत्त हुए।

Former CRPF Director Bhupat Singh Chauhan Dies in Tragic Road Accident

Read More:

चौहान एक प्रतिभाशाली अधिकारी थे और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ थी। उनके आकस्मिक निधन से आंतरिक सुरक्षा अकादमी और पूरे सीआरपीएफ में शोक की लहर है। अकादमी में अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Trump inauguration live : ceremony to be moved inside due to dangerously cold weather newsweek chase360. Gina rodriguez turned hashimoto’s disease into her superpower – beast immortal.