Canine Refresher Course Commences at 46 Bn, SSB Malbazar | मालबाजार में श्वान रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के विभिन्न वाहिनियों ने लिया भाग

Canine Refresher Course Commences at 46 Bn, SSB Malbazar

Canine Refresher Course Commences at 46 Bn, SSB Malbazar

मालबाजार में श्वान रिफ्रेशर कोर्स का शुभारंभ, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के विभिन्न वाहिनियों ने लिया भाग

मालबाजार, 14 जुलाई 2025। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 46वीं वाहिनी, मालबाजार के प्रांगण में आज “श्वान रिफ्रेशर कोर्स” का भव्य शुभारंभ किया गया। इस कोर्स में सीमांत मुख्यालय स.सी. बल सिलीगुड़ी के अंतर्गत विभिन्न वाहिनियों से मादक पदार्थ और विस्फोटक पदार्थ खोजी श्वान एवं उनके प्रशिक्षित परिचारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Canine Refresher Course Commences at 46 Bn, SSB Malbazar

कार्यक्रम के दौरान 46वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री संतोष कुमार, क्षेत्रक मुख्यालय जलपाईगुड़ी के पशु चिकित्सक श्री एच.के. सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमांडेंट श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि,

“श्वान बल के लिए एक अहम संसाधन हैं, जिनकी कुशलता और प्रशिक्षण बल के अभियानों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इस रिफ्रेशर कोर्स का उद्देश्य श्वानों और उनके परिचारकों को आधुनिक तकनीकों एवं चुनौतियों के अनुरूप प्रशिक्षित करना है।”

श्वान रिफ्रेशर कोर्स के तहत मादक पदार्थों एवं विस्फोटक खोज में श्वानों की दक्षता को बढ़ाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें खोजी श्वानों के स्वास्थ्य, खानपान, हैंडलिंग तकनीक और फील्ड ऑपरेशंस में उनकी भूमिका को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Canine Refresher Course Commences at 46 Bn, SSB Malbazar

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशिक्षण टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कोर्स न केवल श्वानों के कौशल को निखारते हैं बल्कि परिचारकों की कार्यकुशलता को भी बेहतर बनाते हैं।

इस कोर्स के सफल आयोजन से यह उम्मीद की जा रही है कि बल की खोजी क्षमताओं में और अधिक मजबूती आएगी तथा भविष्य में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा अभियानों को नई गति मिलेगी।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Prince harry and meghan markle criticized over 'presidential style' security in nigeria – yahoo entertainment. legion watch party with jay cutler, ben chow & iain valliere | real bodybuilding podcast.