60th SSB Raising day celebration| सशस्त्त्र सीमा बल का 60वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम।

60th SSB raising day 60th SSB Raising day celebration| सशस्त्त्र सीमा बल का 60वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम।
SSB.gov.in60 SSB Raising day celebration

दिनांक- 20/12/23 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज, के द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 60वां स्थापना दिवस पुरे धूम धाम से मनाया गया |सर्वप्रथम श्री स्वर्णजीत शर्मा, कमान्डेंट, ने सभी बल कार्मिकों को और उनके परिवारजनों को शुभकामनायें दीं और अपने संबोधन में कहा की आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 को हम सभी लोग सशस्त्र सीमा बल का 60वां स्थापना दिवस मनाने जा रहे है।

60th SSB raising day 60th SSB Raising day celebration| सशस्त्त्र सीमा बल का 60वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम।
60th SSB Raising day celebration

भारत सरकार द्वारा सन् 1962 में चीनी संघर्ष के दौरान यह महससू किया गया कि केवल राइफल के बल पर देश की सीमाओं की रक्षा नहीं की जा सकती। इस प्रकार विशेष सेवा ब्यूरो (अब सशस्त्र सीमा बल) की कल्पना नवंबर 1962 में की गई थी तथा बाद में SSB का अधिकार क्षेत्र मणिपुर ,त्रिपुरा और जम्मू (1965), मेघालय (1975),सिक्किम (1976), राजस्थान (1985),नागालैंड और मिजोरम (1989) तक बढ़ा दिया गया था।

60th SSB raising day 60th SSB Raising day celebration| सशस्त्त्र सीमा बल का 60वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम।
60th SSB Raising day celebration

सन् 1963 से एस.एस.बी का मुख्य जोर राष्ट्रीय जुड़ाव, सुरक्षा और सतर्कता का भावना पैदा करने पर था। सन् 2001 से भारत-नेपाल एवं सन् 2004 से भारत-भटूान सीमा पर तैनाती के बाद एस.एस.बी. ने कम समय में ही नेपाल और भूटान के साथ निर्धारित सीमाओं पर प्रभावी ढंग से अपनी जड़ जमा ली है |भारत-नेपाल एवं भारत-भटूान सीमाओं पर एस.एस.बी., सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के साथ-साथ घसुपैठ, तस्करी और राष्ट्रीय विरोधी गतिविदियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करते हुए सीमाओं पर भारत की सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता सुनिचित करने के दायित्वों को बखूबी निभा रहा है | अंत में एक बार फिर महोदय ने सभी को ढेर सारी शुभकामनायें दीं और सभी बल कार्मिकों के बीच मिठाईयों का बितरण किया | इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट श्री एम. ब्रोजेन सिंह , श्री रविकांत द्विवेदी, श्री जगजीत बहादुर जेगवार,सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) Dr. सुमित कुमार चौरसिया , सहायक कमांडेंट श्री सुनील कुमार एवं सभी बल कार्मिक मौजूद रहे |

60th SSB raising day 60th SSB Raising day celebration| सशस्त्त्र सीमा बल का 60वाँ स्थापना दिवस कार्यक्रम।
60th SSB Raising day celebration
60th SSB Raising day celebration
60th SSB Raising day celebration
Click here for Instagram
Click here for Instagram
Click here for Instagram
Click for Tweeter
Click here to Twitter
Click here for Twitter

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.