30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में आयोजित 30वीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 (सेमीफाइनल चरण) का समापन लखनऊ में संपन्न

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

लखनऊ, 30 अक्टूबर 2025

सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के तत्वावधान में आयोजित 30वीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वाद-विवाद प्रतियोगिता, 2025 (अंग्रेज़ी/हिन्दी) के सेमीफाइनल चरण का समापन समारोह आज ऑडिट भवन, लखनऊ में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

इस अवसर पर विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) से आए प्रतिभागियों ने मानवाधिकार विषय पर अपने विचारों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिससे सभागार में संवाद, चिंतन और प्रेरणा का अद्भुत वातावरण निर्मित हुआ।

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानिरीक्षक श्री रत्न संजय, भा.पु.से., सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएँ केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि ज्ञान, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मानवाधिकारों की समझ हर सुरक्षाकर्मी के लिए उतनी ही आवश्यक है जितनी उसकी ड्यूटी के प्रति निष्ठा।

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

उन्होंने बल कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल आत्मविश्वास व तर्कशक्ति को बढ़ाती हैं, बल्कि बलों के बीच आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करती हैं।

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों एवं शिक्षाविदों ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के विचार मानवाधिकारों की गहराई और उनके संवेदनशील दृष्टिकोण को उजागर करते हैं।

30th All India CAPFs Debate Competition 2025 (Semifinal) Concludes at SSB Frontier Headquarters, Lucknow under the Aegis of National Human Rights Commission

प्रतियोगिता के हिन्दी एवं अंग्रेज़ी वर्ग में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए —

🏆 हिन्दी वर्ग के विजेता:

• प्रथम स्थान – असम राइफल्स (AR)

• द्वितीय स्थान – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

• तृतीय स्थान – असम राइफल्स (AR)

🏆 अंग्रेज़ी वर्ग के विजेता:

• प्रथम स्थान – असम राइफल्स (AR)

• द्वितीय स्थान – असम राइफल्स (AR)

• तृतीय स्थान – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

कार्यक्रम में निर्णायकों, आयोजन समिति और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रतिभागियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष रूप से प्रेरणादायी बना दिया।

समापन अवसर पर उप महानिरीक्षक श्री राजेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बलों के बीच रचनात्मक संवाद को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक सार्थक कदम है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे, जिससे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारी एवं कर्मी बौद्धिक, नैतिक एवं सामाजिक रूप से और अधिक सशक्त बन सकें।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

New jersey mayor arrested at ice detention center where he was protesting, prosecutor says – cnn. Beteseb ethio eritrean restaurant menu.