सशस्त्र सीमा बल के तत्वाधान में जम्मू एवं कश्मीर के 49 छात्रों का भारत दर्शन भ्रमण दल नई दिल्ली पहुंचा | Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

नई दिल्ली (13 जनवरी, 2025) : 7वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जम्मू और 14वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, नगम, श्रीनगर (जम्मू व कश्मीर) के कार्यक्षेत्र से कुल 49 छात्रों का शैक्षिक भ्रमण दल आज बल मुख्यालय, नई दिल्ली पहुंचा। इस दल में 07वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र से 24 और 14वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र से 25 छात्र इस भ्रमण दल का हिस्सा है। इस अवसर पर छात्रों ने बल मुख्यालय में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की।

Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

 

यह भारत दर्शन भ्रमण गृह मंत्रालय द्वारा निर्देशित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों को भारत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित कराना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को देश के विभिन्न हिस्सों की समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक महत्व और देश के विकास के बारे में जानकारी दी जाती है। सशस्त्र सीमा बल हर वर्ष ऐसे शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित कराता है।

Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

शिक्षण संस्थानों के छात्रों से वार्तालाप, Startsups, भारत दर्शन भ्रमण के तहत छात्रों को 07 जनवरी 2025 से दिनांक 13 जनवरी 2025 तक हवाई तथा रेल मार्ग के माध्यम से विभिन्न ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करवाया गया, जिनमें मदुरै, रामनाथपुरम, रामेश्वरम, तिरुवनंतपुरम, कन्याकुमारी के साथ दिल्ली के प्रमुख स्थल शामिल है।

Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

 

आज बल मुख्यालय में महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद ने छात्रोंसे वार्तालाप करते हुए उन्हें संबोधित किया और छात्रों ने यात्रा के अनुभव साझा किया । अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित यह शैक्षिक भ्रमण उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहा। इस भ्रमण के माध्यम से उन्हें देश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलोंका अवलोकन करने का अवसर मिला और वे अपने देश की संस्कृति एवं इतिहास से परिचित हो सके। छात्रों ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम से उनका देशभक्ति का जज्बा और मजबूत हुआ है, जिसके लिए वे सशस्त्र सीमा बल के आभारी हैंI

महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण सुदूर घाटी के छात्रों के अत्यंतलाभकारी होते हैं एवं उनके चहुमुंखी विकास में मील का पत्थर साबित होते है, साथ ही उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करके बल घाटी एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं का मार्गदर्शन कर रहा हैI उन्होंने युवाओं को पूर्ण परिश्रम तथा अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा करने हेतु प्रेरित किया जिससें वें एक उन्नत तथा सुदृढ़ राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त कर सके। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगाI

Under the Aegis of SSB, Bharat Darshan Tour Group of 49 students from J&K Arrives at New Delhi

 

कार्यक्रम के अंत में दोनों भ्रमण दलों ने महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद तो स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया। महानिदेशक ने भी दल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

 

इस मौके पर बल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Source :- SSB

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.