SSB’s Grand Cultural Celebration at Lulu Mall on the 79th Independence Day | Lucknow News | 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लुलु मॉल में एसएसबी का भव्य सांस्कृतिक उत्सव

SSB’s Grand Cultural Celebration at Lulu Mall on the 79th Independence Day | Lucknow News

79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लुलु मॉल में एसएसबी का भव्य सांस्कृतिक उत्सव

लखनऊ, 14 अगस्त 2025 — सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB) लखनऊ द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रसिद्ध लुलु मॉल में एक गरिमामय एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने देशभक्ति के रंग में सराबोर वातावरण तैयार कर दिया।

SSB’s Grand Cultural Celebration at Lulu Mall on the 79th Independence Day | Lucknow News

कार्यक्रम का शुभारंभ सीमांत लखनऊ के उपमहानिरीक्षक श्री संजय शेरखाने के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर बल के उपमहानिरीक्षक डॉ. नितीश प्रसाद, कमांडेंट डॉ. ए. के. सिन्हा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

एसएसबी के प्रसिद्ध जैज़ बैंड ने देशभक्ति की उमंग और जोश से भरपूर गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनकी हर धुन पर दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते रहे। पूरा मॉल देशप्रेम की भावना से गूंज उठा।

SSB’s Grand Cultural Celebration at Lulu Mall on the 79th Independence Day | Lucknow News

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ 4वीं वाहिनी, एसएसबी द्वारा मॉल परिसर में अत्याधुनिक शस्त्रों एवं उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया, जहां लोगों ने एसएसबी के शौर्य, तकनीकी दक्षता और आधुनिक संसाधनों के बारे में नजदीक से जानकारी प्राप्त की।

Watch video of the event

Subscribe

लुलु मॉल प्रशासन ने एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की। यह आयोजन न केवल नागरिकों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने वाला रहा, बल्कि सशस्त्र सीमा बल और आमजन के बीच सौहार्द, विश्वास एवं सहयोग की डोर को और भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

news entertainment tonight chase360. Here’s exactly how i’d lose 20 pounds fast if i had to start again, step by step.