
SSB Personnel Insurance Cover Increased: MoU Signed with SBI for Enhanced Benefits
सशस्त्र सीमा बल कर्मियों के इंश्योरेंस कवर में बढ़ोतरी, एसबीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
जवान टाइम्स, नई दिल्ली (मार्च 20, 2025): बल मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल एवं एसबीआई के बीच समझौता ज्ञापन (MoU)पर सहमति हुई। इस समझौता ज्ञापन पर श्री अमृत मोहन प्रसाद, भा.पु.से., महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल एवं श्री जी एस राना, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एसबीआई की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गए। इस समझौते के अनुसार सशस्त्र सीमा बल के सेवारत/सेवानिवृत्त बल कर्मियों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वेतन पैकेज (CAPSP) के तहत दी जाने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी है।

इस अवसर पर श्री अमृत मोहन प्रसाद, भा.पु.से., महानिदेशक ने उपस्थित एसबीआई के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह समझौता ज्ञापन (MoU) बल के कार्मिको के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि सीमा पर कर्तव्य निर्वहन तथा यात्रा के दौरान जोखिम बना रहता है, जिसमें किसी भी दुर्घटना होने पर परिवार को मिलने वाली वित्तीय सहायता राहत देगी ।

कार्यक्रम में एसबीआई की तरफ से श्री जी एस राना, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अरुण कुमार, भा.पु.से. (Retd. DG RPF/Advisor CAPF & Police), श्रीमती रंजना सिन्हा, GM (NRI & SP), श्री दीपेश राज, GM-2 तथा अन्य अधिकारीगण तथा सशस्त्र सीमा बल की तरफ से श्री अमृत मोहन प्रसाद, महानिदेशक, डॉ अनुपमा निलेकर चंद्रा, अपर महानिदेशक, श्री गणेश कुमार, महानिरीक्षक (कार्मिक), श्रीमती पारुल कुश जैन, महानिरीक्षक (प्रावधान), श्री सोमित जोशी, महानिरीक्षक (प्रशासन), श्री वंदन सक्सेना, महानिरीक्षक (प्रचालन एवं आसूचना) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही बल के सभी गठन इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।