सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल लखनऊ में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से संपन्न

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

लखनऊ | 26 जनवरी 2026

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (SSB), लखनऊ में गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का नेतृत्व महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ सीमा, श्री रण संजय, भा.पु.से. द्वारा किया गया।

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

कार्यक्रम का शुभारंभ महानिरीक्षक महोदय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात बल की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। ध्वजारोहण के उपरांत उत्कृष्ट सेवा, अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा एवं सराहनीय कार्य निष्पादन के लिए चयनित बलकर्मियों को महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रदत्त DG गोल्ड डिस्क एवं DG सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया गया।

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

अपने संबोधन में महानिरीक्षक महोदय ने भारतीय संविधान के मूल्यों, राष्ट्र की एकता एवं अखंडता पर प्रकाश डालते हुए सीमाओं की सुरक्षा में सशस्त्र सीमा बल की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जवानों को अनुशासन, निष्ठा एवं समर्पण के साथ राष्ट्रसेवा करते रहने हेतु प्रेरित किया।

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

समारोह के दौरान सशस्त्र सीमा बल की पाइप बैंड टीम द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रभावशाली प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रप्रेम की भावना से अभिभूत कर दिया। इसके पश्चात महानिरीक्षक महोदय ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व, बल की उपलब्धियों एवं भविष्य की प्राथमिकताओं पर जानकारी साझा की।

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत सीमांत मुख्यालय, लखनऊ में “बड़ा खाना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने सहभागिता की। यह आयोजन बलकर्मियों के बीच आपसी सौहार्द, एकजुटता एवं भाईचारे की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का माध्यम बना।

SSB Frontier Headquarters Lucknow Celebrates 77th Republic Day with Grandeur

समारोह का समापन देशभक्ति के उल्लास एवं राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ हुआ।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

By matiffi ngwira. bundled golf map. heavy equipment transport fayette ky.