19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज । “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।

19 Bn SSB 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज । "नागरिक कल्याण कार्यक्रम" के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज ।


दिनांक-23.12.23 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट के दिशा निर्देश पर” “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत ” C” समवाय कुर्लिकोट के क्षेत्र के चुरली गांवों में सहायक कमान्डेंट (मेडिकल) Dr. सुमित कुमार चौरसिया ने मानव चिकित्सा शिविर लगाकर इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 125 मरीजो को जांच करके दवाईयां बितरण किया गया। बताते चलें कि 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमान्त क्षेत्र की जनता के लिए समय- समय पर ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जाते हैं, जिससे जनता लाभान्वित हो सके।

19 Bn SSB 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज । "नागरिक कल्याण कार्यक्रम" के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज।

इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय जनता को सदैव लाभ मिलते आये हैं और वह चाहते हैं की भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस तरह की कल्याणकारी योजनायें आती रहें। कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रयोगशाला सहायक दीपक सिंह बर्तवाल, सामान्य आरक्षी कैलोत गणेश मौजूद थे।

19 Bn SSB 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज । "नागरिक कल्याण कार्यक्रम" के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर समारोह का आयोजन।
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज, किशनगंज।
Twitter

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

fox packers lions thanksgiving day broadcast sets viewership record. Trump claims ‘total reset’ in us china trade relations after tariff talks in geneva – the guardian.