Massive tree plantation program by SSB | एसएसबी द्वारा वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

Massive tree plantation program by SSB

Massive tree plantation program by SSB

ठाकुरगंज, 27 जुलाई 202419वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज की भूमि (बेलवा) में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री एम ब्रोजन सिंह ने मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी, और अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

Massive tree plantation program by SSB

Massive tree plantation program by SSB

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री गोपाल अग्रवाल, पूजा बाजोरिया, प्रेसिडेंट इनर व्हील, सिलीगुड़ी और श्री मनोज कुमार, प्रॉजेक्ट चेयरमैन, रोटरी क्लब, मिड टाऊन सिलीगुड़ी के अन्य सदस्य, सिलिगुड़ी पब्लिक स्कूल के शिक्षक और मेधावी छात्र-छात्राएं, प्राथमिक विद्यालय बरवान्ना के 100 बच्चे और 50 स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।

Massive tree plantation program by SSB

महानिरीक्षक श्री सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में पेड़ों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। सभी को इस अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करना चाहिए।”

Massive tree plantation program by SSB

इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगभग 12,000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Massive tree plantation program by SSB

कार्यक्रम में श्री बरजीत, कमांडेंट, श्री दिवाकर भट्ट, कमांडेंट (संचार), श्री अचिंत्य मित्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री ए खईको अथिको, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार), श्री पंकज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, श्री प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी, किशनगंज, पूजा बाजोरिया, प्रेसिडेंट इनर व्हील, सिलीगुड़ी और श्री मनोज कुमार, प्रॉजेक्ट चेयरमैन, रोटरी क्लब, मिड टाऊन सिलीगुड़ी सहित बल के समस्त अधीनस्थ अधिकारी और 200 बल कार्मिक उपस्थित थे।

Massive tree plantation program by SSB

यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था, बल्कि सामुदायिक सहभागिता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद की जा रही है, जिससे समाज में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और भी बेहतर प्रयास किए जा सकें।

Subscribe – Jawan Times

गैलरी

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.