Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj | 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज में नव निर्मित भवनों का उद्घाटन

Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj

Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj

ठाकुरगंज, 07 मार्च 2025 – 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के समवाय तथा बाह्य सीमा चौकियों में नव निर्मित भवनों का उद्घाटन श्री सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेंट, 19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj

कार्यक्रम के दौरान समवाय कुर्लिकोट, वाह्य सीमा चौकी यादवटोला, झालाबस्ती एवं गणेशटोला में नव निर्मित जवान बैरक, समवाय प्रभारी कक्ष, सीमा चौकी प्रभारी कक्ष, शस्त्रागार एवं कार्यालयों का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस दौरान महानिरीक्षक महोदय ने जवानों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj

महानिरीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जवानों की सुविधा और कल्याण के लिए आधुनिक एवं स्थायी आधारभूत संरचना का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में सभी अस्थायी बैरकों की जगह स्थायी भवनों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे जवानों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj

इसके पश्चात महानिरीक्षक महोदय का वाहिनी मुख्यालय, ठाकुरगंज में आगमन हुआ।

Inauguration of Newly Constructed Buildings at 19th Bn SSB, Thakurganj

इस अवसर पर श्री राजीव शर्मा, उप कमांडेंट, श्री जगदीश राम भट्ट, श्री सुनील कुमार (सहायक कमांडेंट – संचार), श्री चतुर सिंह (सहायक कमांडेंट), श्री संजय कुमार पुर्बे (कार्यपालक अभियंता, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी), श्री राहुल सिंह (निरीक्षक अभियंता, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी) सहित बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

🔹 रिपोर्ट: जवान टाइम्स

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।

जवान टाइम्स

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.