
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में एसएसबी की भव्य रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मानवीय पहल
भिनगा/बलरामपुर/लखीमपुर खीरी/महराजगंज/गोरखपुर/बहराइच/मालबाजार
12 अगस्त 2025 — आजादी के अमृत महोत्सव और आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल (SSB) की विभिन्न इकाइयों ने सीमावर्ती और शहरी क्षेत्रों में साइकिल व मोटरसाइकिल रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामाजिक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कीं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना और राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना था।

भिनगा : 62वीं वाहिनी का साइकिल रैली एवं तिरंगा मार्च
कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार वरुण के नेतृत्व में 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा ने भिनगा मुख्यालय से इटौरिया चौराहे तक भव्य साइकिल रैली निकाली। साथ ही समवाय ककरदरी, तरुस्मा, सुईया, गुज्जरगौरी, भैसाहि नाका और सोनपथरी में भी तिरंगा रैलियाँ आयोजित कर ग्रामीणों और बाजारों में लोगों को जागरूक किया गया।
बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज, अमवा के शिक्षकों एवं छात्रों के साथ तिरंगा मार्च भी निकाला गया, जिसमें प्रधानाचार्य श्री आलोक पाठक, शिक्षकगण और भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

बलरामपुर : 09वीं वाहिनी की मोटरसाइकिल रैली एवं तिरंगा वितरण
उप कमांडेंट हेमंत कुमार के नेतृत्व में 09वीं वाहिनी एसएसबी बलरामपुर ने मोटरसाइकिल रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। रैली के दौरान नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया गया।

लखीमपुर खीरी : तृतीय वाहिनी एवं क्षेत्रक मुख्यालय की संयुक्त रैली
उप महानिरीक्षक श्री वि. विक्रमण की अध्यक्षता में मोटरसाइकिल रैली आयोजित हुई। द्वितीय कमान अधिकारी मिंगमां डी. तामाड़ ने कार्मिकों को ‘हर घर तिरंगा’ के महत्व के बारे में बताया।

महराजगंज : 22वीं वाहिनी की अनुशासनबद्ध मोटरसाइकिल रैली
द्वितीय कमान अधिकारी नरेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में तिरंगे से सुसज्जित मोटरसाइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जिसने राष्ट्रप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

गोरखपुर : तीन इकाइयों की संयुक्त स्कूटर/मोटरसाइकिल रैली
महिला बल कार्मिकों की अगुवाई में प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, क्षेत्रक मुख्यालय और संयुक्त चिकित्सालय द्वारा रैली निकाली गई। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

बहराइच : 42वीं वाहिनी की तिरंगा साइकिल रैली
कमांडेंट श्री गंगा सिंह उदावत के नेतृत्व में नानपारा बाजार तक साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें लोगों को तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया पर उसकी सेल्फी साझा करने के लिए प्रेरित किया गया।
मालबाजार : 46वीं वाहिनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा रैली

46वीं वाहिनी द्वारा संदीक्षा अध्यक्षा डॉ. आकांक्षा उपाध्याय की अध्यक्षता में Sawan Celebration के तहत मेहंदी, सावन क्वीन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर सभी संदीक्षा सदस्यों को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यवाहक कमांडेंट श्री एनजी. सुनील कुमार सिंह के दिशानिर्देशन में भव्य बाइक एवं साइकिल तिरंगा रैली भी आयोजित हुई, जिसमें 300 से अधिक कार्मिकों ने भाग लिया।

इन सभी आयोजनों के दौरान “भारत माता की जय” और “जय हिन्द” के नारों से वातावरण गूंज उठा। सशस्त्र सीमा बल के इन प्रयासों से न केवल नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल हुई, बल्कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का संदेश भी प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचा।

दोस्तो, अगर आप CAPF से संबंधित सभी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं, तो Jawan Times का WHATSAPP CHANNEL जरूर फॉलो करें।