Daljit Singh Chawdhary is new SSB Chief Assumes charge
नई दिल्ली (22 जनवरी, 2024): श्री दलजीत सिंह चौधरी ने दिनांक 23 जनवरी, 2024 को महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल का प्रभार ग्रहण किया। श्री दलजीत सिंह चौधरी 1990 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। पूर्व में श्री दलजीत सिंह चौधरी सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। सशस्त्र सीमा बल के मौजूदा महानिदेशक श्री अनीश दयाल सिंह ने प्रथागत बैटन श्री दलजीत सिंह चौधरी को प्रदान कर उन्हें बल के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा।
श्री दलजीत सिंह चौधरी मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। अपने सेवा काल के दौरान इन्होंने उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गोरखपुर, मथुरा, गौतमबुध्द नगर, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी आदि प्रमुख जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा उप महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त इन्होंने गृह मंत्रालय तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिरीक्षक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। इन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एवं सीआरपीएफ के अपर महानिदेशक के रूप में तथा सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
Daljit Singh Chawdhary is new SSB Chief Assumes charge , श्री दलजीत सिंह चौधरी को वर्ष 2006 में वीरता के लिए पुलिस पदक, वर्ष 2007 में वीरता के लिए पुलिस पदक 2nd BAR, वर्ष 2007 में वीरता के लिए पुलिस पदक 3rd BAR तथा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से अलंकृत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त इन्हें
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महानिदेशक पदक सिल्वर, गोल्ड, 01, 02, 03, एवं 04 स्टार, गोल्ड बार एवं गोल्ड बार 01 स्टार इत्यादि से सम्मानित किया जा चुका है।
श्री दलजीत सिंह चौधरी ने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का प्रभार ग्रहण करने के पश्चात राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में ड्यूटी के दौरान राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
–Jawan Times
Source :- Sashastra Seema Bal