34 Bn SSB organised a volleyball tournament
दिनांक 16.02.24 को 34वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हिंदुस्तान मोड़ ने श्री मनोज कुमार चन्द, कमांडेंट के दिशानिर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत-भूटान सीमावर्ती क्षेत्र के समवाय कालीखोला एवं न्यूलैंड कार्यक्षेत्र के स्थानीय क्लब/ग्रामीण वॉलीबॉल टीमों को आमंत्रित कर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया |
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवकों/नागरिकों में खेल स्पर्धा जागृत किया जा रहा है तथा उनकों भारत सरकार की मुख्यधारा से जोड़कर एक समृद्ध समाज एवं परिवेश बनाने के साथ साथ युवकों को खेल में अपने भविष्य को उच्च आयाम तक पहुचाना है | इस सुअवसर पर 34वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीगण श्री राजीव राणा उप-कमांडेंट, श्री मनीष कुमार सहायक कमांडेंट, निरीक्षक इंदु भूषण कुमार समवाय प्रभारी न्यूलैंड सहित स्थानीय गणमान्य श्री दिलीप लामा, श्री पी.कानन सहायक प्रबंधक चाय बगान, श्री राणा गुहा रेंज ऑफिसर, श्री भीम प्रसाद शर्मा पंचायत सदस्य कुमारग्राम, उपस्थित रहे |
यह वॉलीबॉल प्रतियोगिता कालीखोला फारेस्टबस्ती के सार्वजनिक वॉलीबॉल मैदान को वॉलीबॉल पोल, नेट इत्यादि के उपयोग से विकसित एवं सुसज्जित कर दिनांक 15.02.24 को शुभारम्भ कर 16.02.24 तक आयोजित की गयी, जिसमें स्थानीय क्षेत्र के कुल 08 टीमों ने भाग लिया।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेलने वाली कुल 04 टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट सेट, जूता व मोजे देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही फाइनल खेलने वाली दोनों विजेता एवं उप-विजेता टीमों को मैडल, ट्रोफी एवं खेलकूद सामग्री देकर उनके उत्साह का सम्मान किया गया। – जवान टाइम्स