12 लाख की एसयूवी कुछ ही मिनट में खाक हो गई और गाड़ी का मालिक कुछ भी नहीं कर पाया।

tata nexon fire caught 12 लाख की एसयूवी कुछ ही मिनट में खाक हो गई और गाड़ी का मालिक कुछ भी नहीं कर पाया।
जलती हुई nexon कार
X पर देखें।

सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है यह वीडियो है टाटा नेक्सों के आग लगने का । जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है की मात्र 41 सेकंड में पुरी की पूरी गाड़ी जल कर स्वाहा हो जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर एक टाटा नेक्सों में आग लगने का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है की जलने के बाद कार खाक में बदल गई हालांकि कार में आग लगने की वजह का पता अभी तक नहीं चला है। गाड़ी के मलिक के मुताबिक यह कार सिर्फ महीने भर पुरानी थी वीडियो में नexon का जो वेरिएंट नजर आ रहा है वह क्रिएटिव एस है। वीडियो किस लोकेशन का है यह अभी तक पता नहीं चला है यह बात साफ है की वीडियो को गाड़ी के ओनर ने ही बनाया है। कार के गेट खुले हुए हैं इससे बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग लगने के दौरान कार के पैसेंजर बचकर निकले हैं। और वीडियो के दौरान वह आपस में बातें करते हुए भी सुनाई दे रहें हैं। बता दे कि इस वेरिएंट की जो एक्स शोरूम कीमत है वह लगभग 12 लख रुपए है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Our sustainability commitment. This one of a kind water show circus format features 14 top professional costumed performance acts :.